
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर फूड प्लाजा की तरह अस्पतालों की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें।
उन्होंने जनपद स्तर पर मासिक और मंडल स्तर पर त्रैमासिक सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनिवार्य करने को कहा। सड़क सुरक्षा को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने और ओवर स्पीडिंग, ड्रंक ड्राइविंग, गलत साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग व मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएम ने हाइवे पर शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने, डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई, ओवरलोडेड ट्रकों पर रोक, बॉर्डर पर बिना परमिट वाहनों को रोकने और लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाने, आरटीओ को दलाल मुक्त करने और ट्रैफिक प्रबंधन में पुलिस, पीआरडी व होमगार्ड की तैनाती की भी बात कही। सीएम ने प्रमुख सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, आवश्यक स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने और अस्पतालों, स्कूलों व बाजारों के पास स्पीड ब्रेकर निर्माण के निर्देश दिए।