Compile the information and make it available compulsorily within three days:- Mangala Prasad Singh
  • February 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्वशासकीय, निजी कार्यालयों, संस्थाओं, निकायों, उपक्रमों, परिषदों एवं बोर्ड आदि के कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के संबध में अपने विभाग में गठित आन्तरिक परिवाद समिति तथा जनपद स्तर पर गठित स्थानीय समिति प्रत्येक द्वारा कैलेण्डर वर्ष में अपनी वार्षिक रिपोर्ट तैयार करेगी एवं नियोजक और अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में प्राप्त शिकायतों की संख्या, ऐसी शिकायतों की संख्या जिनका वर्ष के दौरान निस्तारण किया गया है, ऐसे मामलों की संख्या जो 90 दिन से अधिक तक लम्बित है, लैंगिक उत्पीड़न के विरूद्व क्रियान्वित कार्यशालाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या तथा नियोक्ता या जिला अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही का स्वरूप की सूचना वर्ष 2024 (जनवरी से दिसम्बर तक) संकलित कर निर्धारित प्रारूप पर तीन दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय एवं ईमेल, आईडी, कचवींतकवप/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सूचना निदेशालय, महिला कल्याण उ0प्र0 को ससमय प्रेषित की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *