
कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई प्रथम पर संचालित फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत आज ब्लाक स्त्तरीय जागरूकता कार्यक्रम टड़ियांवा ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर के. के. सिंह परियोजना के नोडल वैज्ञानिक डॉक्टर डी0बी0 सिंह ने बताया की फसल अवशेष प्रबंधन मृदा के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। कृषक फसल अवशेष को जला देते हैं जिससे केवल पर्यावरण ही नहीं दूषित होता है। उससे मृदा में जीवांश पदार्थ की कमी हो जाती है जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है तथा फसलों के लिए लाभदायक जीवाणु एवं कीट भी जल जाते हैं जो कि खेती के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। कृषकों भाइयों को पराली के प्रबंधन हेतु मशीन के बारे में तथा वेस्ट डीज कंपोजर के बारे में एवं हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई हेतु विस्तार से जानकारी दी गयी। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड अधिकारी इंद्रसेन जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत से 110 से अधिक कृषकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।