
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
दमोह: पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद खाया, मौत,दमोह में समोसा खिलाने बाजार लेकर गया था
दमोह दमोह में एक पिता ने 3 बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। वह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने का कहकर ले गया था। तालाब किनारे जहर खा लिया। मोहल्ले के लड़कों ने उन्हें तड़पते देखा तो घरवालों की सूचना दी। गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया। यहां पिता विनोद, दो बेटी महक (डेढ़ साल) और खुशी (5) की मौत हो गई। बड़ी बेटी खुशबू (7) को हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। तीन बेटियों की मां जूली अहिरवाल ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी। परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे हैं। काफी देर तक नहीं लौटे तो मैंने अपने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए। उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे। मृत बच्चियों की नानी दसोदा बाई ने बतायादृ दामाद बहुत शराब पीते थे। शराब पीकर काफी विवाद भी करते थे। उन्हें कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। आज कोई बात ही नहीं थी। रोज की तरह बेटियों को बाजार लेकर गए और तालाब पर ले जाकर उन्हें कुछ खिला दिया। खुद भी खा लिया। समझ में नहीं आ रहा ऐसा क्यों किया। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया जानकारी मिली है कि पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा लिया। चारों की मौत हो गई है। अभी इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसके बाद मामले की विवेचना की जाएगी। परिजनों के बयान लिए जाएंगे, ताकि इस पूरे घटनाक्रम का सही कारण पता चल सके।