Defeated Abhay Katiyar by 8 votes in the prestigious annual election!
  • February 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

चुनाव जीतकर राजीव नयन त्रिपाठी बने कान्यकुब्ज पत्रकार संघ के जिला महामंत्री !

अध्यक्ष पद पर विमलेंद्र सिंह बघेल और कोषाध्यक्ष पद पर शकील अहमद सिद्दीकी पहले ही हो चुके थे निर्विरोध निर्वाचित !   

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कन्नौज: कान्यकुब्ज पत्रकार संघ जनपद कन्नौज के महामंत्री पद के लिए रविवार को संपन्न हुए चुनाव में अभय कटियार को हराकर राजीव नयन त्रिपाठी विजयी घोषित किए गए। जबकि अध्यक्ष पद पर विमलेंद्र सिंह बघेल व कोषाध्यक्ष पद पर शकील अहमद सिद्दीकी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका था।
जानकारी के मुताबिक कान्यकुब्ज पत्रकार संघ जनपद कन्नौज के कुल 56 सदस्यों ने तिर्वा तहसील क्षेत्र से एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए तहसील प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत विमलेंद्र सिंह बघेल को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुन लिया था जबकि कानपुर से प्रकाशित एक उर्दू समाचार पत्र के लिए जिला प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत शकील अहमद सिद्दीकी को निर्विरोध जिला कोषाध्यक्ष चुन लिया गया था।
जिला महामंत्री पद पर कानपुर से प्रकाशित बहुचर्चित हिंदी समाचार पत्र के छिबरामऊ प्रतिनिधि राजीव नयन त्रिपाठी व एक अन्य समाचार पत्र के लिए संवाददाता के तौर पर कार्यरत अभय कटियार द्वारा संयुक्त रूप से नामांकन किए जाने के फलस्वरूप चुनाव प्रक्रिया का पालन किया गया। इसके लिए रविवार की सुबह 11 बजे से 2 बजे के मध्य जिला पंचायत के सभागार में मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता अनिल द्विवेदी की देखरेख में 52 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद हुई मतगणना में राजीव नयन त्रिपाठी को 30 और अभय कटियार को 22 मत मिले ! इस तरह महामंत्री पद पर राजीव नयन त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया। श्री त्रिपाठी के चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित जिला महामंत्री राजीव नयन त्रिपाठी ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करते हुए पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेंगे। दिनेश दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *