Development work started in Belatali, problem of four years solved in four minutes

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला पंचायती राज अधिकारी के साथ बेलाताली तालाब के सुदृढ़ीकरण को लेकर चर्चा की। बैठक में बेलाताली तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई।

बेलाताली तालाब को मिलेगा नया रूप
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तालाब की चहारदीवारी, पाथवे, नौका विहार, बैठने के लिए बेंच, ओपन जिम और रेस्टोरेंट का निर्माण कराया जाए। प्रवेश द्वार पर गार्ड तैनात करने और कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। तालाब में मछलियों की नीलामी से प्राप्त धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी जिला पंचायती राज अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दी गई है।

जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

चार साल की समस्या का हल मात्र चार मिनट में
माधोगंज विकास खंड के गौतरा गांव के बुजुर्ग शिवपाल पुत्र स्व. रिक्खा चार साल से वृद्धावस्था पेंशन और किसान सम्मान निधि से वंचित थे। सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था, जिससे वे कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे।

जिलाधिकारी की तत्परता से मिली राहत
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के सामने जनसुनवाई में पहुंचने पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल को तत्काल बुलाया और पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई कर बताया कि जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन शिवपाल को मिलने लगेगी।

जिला कृषि अधिकारी ने भी किसान सम्मान निधि की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और जल्द ही शिवपाल को इसकी किश्त प्राप्त होगी। शिवपाल को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि चार साल से लंबित समस्या मात्र चार मिनट में हल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *