Discussion on women harassment cases, Women Commission member met District Magistrate
  • February 13, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से भेंट कर जनसुनवाई के दौरान आए महिला उत्पीड़न के मामलों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कर महिला आयोग को भी सूचित किया जाए।

घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए महिला आयोग सदस्य ने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जनपद हरदोई में प्रशासनिक स्तर पर नारी शक्ति के प्रभावी प्रतिनिधित्व की सराहना की।

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक और पर्ची व्यवस्था की जानकारी दी, जिसे माननीय सदस्य ने सराहा और इसे आगे लागू करने का सुझाव दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम और सामाजिक कार्यकर्ता अलका गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *