
हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में सीमा स्तम्भों के स्थापना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर सीमा स्तम्भ लगाए गए हैं, उनकी सूची तहसीलों को उपलब्ध कराई जाए और जहां बाकी स्तम्भ लगाने हैं, वहां जल्द कार्य पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सीमा स्तम्भ लगाने के लिए संबंधित लेखपाल के साथ समन्वय स्थापित कर, लेखपाल द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्तम्भ लगाए जाएं। स्तम्भ स्थापना रिपोर्ट पर जेई और लेखपाल के संयुक्त हस्ताक्षर कराए जाएं। उन्होंने तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से यह निर्देश दिया कि स्थापित स्तम्भों का सत्यापन कर लिया जाए।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता परमिंदर सिंह, अरविन्द मौर्य, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
4o mini