राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क पीलीभीत। पूरनपुर विधानसभा के प्रमुख क्षेत्र माँधोटांडा कलीनगर बाइफर्केशन मुश्तफवाद को जोड़ने वाले सभी पुल बरसात होने से पहले ही टूट गए है इसके अलावा माँधोटांडा रजवाहा पर स्थित छोटी साइफन जिसे हम कहते है आज वो भी कट गई है इस तरह से लगातार पुलों का टूटना और और नहरों की अप्रोच मार्गो का कटना बहुत ही चिंताजनक है अब कलीनगर जमुनिया मधोतंडा को पूरनपुर और पीलीभीत जोड़ने के लिए केवल एक ही ब्रिज बचा है उसकी भी हालत खघ्राब हो रही है अगर ये ब्रिज भी टूट गया तो इन कस्बों और दर्जनों गॉव का संपर्क पूरनपुर और पीलीभीत से कट जाएगा इन ऐतिसाहिक पुलों का एकदम टूटने के जो हम लोगो को प्रमुख कारण लग रहे है वो निम्न प्रकार के है। नहरों की सफाई और पिचिंग के नाम पर नहरों में जेसीबी मसीन और पोकलैंड चलवाना खास तौर पर ब्रिज के पास । नहरों को चौड़ी करने के नाम पर नहरों के पटरी पर लगे सैकड़ो बड़े वृक्ष और झाड़ियों का काटना जो सैकड़ो सालों से चले आ रहे थे इनको काटने से नहर किनारे की मिट्टी की पकड़ कमजोर हो गई।नहरों पर पत्थर और मिट्टी के नाम पर हजारो डम्पर ट्रकों और हैवी वाहनो का इन १०० साल पुराने पुलों से गुजरना। ये पुल ऐतिसाहिक और पुरातत्त्व से संबंधित है इनकी ऐतिहासिकता की परवाह किए बगैर अंधाधुंध कार्य करना माननीय मंत्री ये मार्ग और पुल और नहरे हमारी धरोहर भी है और दर्जनों गॉव बालों की लाइफलाइन भी कृपया करके इनको बचा लीजिए और सफाई के नाम पर जो सिचाई विभाग द्वारा कार्य हुआ है किसी प्रोफेशनल संस्था से जाँच भी करवा दीजिए और जल्दी से जल्दी इन मार्गो को शुरू करवाने की कृपा करे जिससे आवागमन शुरू हो सके।






























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































