
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज लोहिया पार्क और ग्रीन कॉरिडोर (कुकरेल ब्रिज) के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क की साफ-सफाई, ग्रीनिंग व फ्लॉवरिंग कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन कैंटीन का जायजा लेते हुए उन्होंने तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा। साथ ही, कुछ कैंटीनों को संचालित रखने के निर्देश दिए ताकि आगंतुकों को जलपान व पेयजल की सुविधा मिल सके।
इसके बाद, मंडलायुक्त ने कुकरेल ब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और मशीनरी व मैनपावर बढ़ाकर 24×7 कार्य कराते हुए युद्धस्तर पर सिविल व अन्य कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।