Divisional Commissioner gave strict instructions on removing illegal encroachment from government lands
  • January 31, 2025
  • kamalkumar
  • 0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकारी एवं ग्रामसभा भूमि के चिन्हांकन, सर्वेक्षण और अतिक्रमण हटाने की प्रगति की समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपदभर में सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो जमीनों की पैमाइश, जीएस मैपिंग और जीरो टैगिंग का कार्य कर रही है।

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अवैध कब्जों से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा और निर्देश दिया कि कब्जा हटाने के बाद संबंधित भूमि पर सरकारी स्वामित्व का बोर्ड लगाया जाए।

मंडलायुक्त ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जो दबंग अवैध प्लॉटिंग और बाउंड्री निर्माण कर चुके हैं, उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए। उन्होंने तहसील स्तर के कानूनगो और लेखपालों की जवाबदेही तय करने और नियमित समीक्षा की बात कही।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (एफआर) राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सचिन वर्मा, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह, उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश त्रिपाठी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *