
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है! दहेज की मांग पूरी न होने पर शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की नाक धारदार हथियार से काट दी!!
पीड़िता के पिता ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी में पूरी तरह दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था! शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता गया, और आए दिन बेटी को बेरहमी से पीटा जाता था!!
परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के झगड़े में एक महिला की संदिग्ध भूमिका भी रही है!? घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है!!
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दामाद और संदिग्ध महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! पुलिस मामले की जांच कर रही है!!