
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी जी एवं प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत चडढा जी के अनुमोदनोपरांत तथा प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय जी की सहमति से प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने झांसी के डाॅ0 अनिल त्रिपाठी को प्रोफेशनल मंच बुन्देलखण्ड का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। इस अवसर पर प्रोफेशनल के प्रदेश महासचिव सुमित सिंह तथा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश वर्मा भी मौजूद रहे।
प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि डाॅ0 त्रिपाठी इस गहन दायित्व का निर्वहन करते हुए भारत रत्न श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह एवं श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह की विचारधारा तथा रालोद की रीति-नीति में आस्था रखते हुये राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और प्रोफेशनल मंच को सशक्त बनाते हुये शीघ्र ही पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच की एक मजबूत टीम खड़ी की जायेगी।