
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना की जाएगी, जिससे बेटा-बेटी अनुपात का संतुलन बनाए रखने और भ्रूण हत्या रोकने के कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस योजना के तहत शुक्रवार को निगोही के खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-3 में पहला बोर्ड स्थापित किया गया।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को सशक्त बनाने के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा यह पहल की गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में यह बोर्ड लगाया गया, जिसमें बेटों और बेटियों के जन्म संबंधी आंकड़े दर्ज किए जाएंगे। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने बताया कि इस पहल से लिंगानुपात में सुधार हो रहा है, जो पहले हजारों में था, अब सैकड़ों में आ गया है।
यूपी सरकार की इस पहल से समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में पीएसडब्लू नंदनी सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता, जगदेवी सक्सेना, छाया बाजपेई, श्याममूर्ति, देवकी और कुसुम सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।