राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फरधान पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 349/2025, धारा 3/5 गौवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों
सलमान पुत्र मूसीर (26 वर्ष), निवासी कुढ़ैय्या, थाना फरधान रियाजत अली उर्फ नक्के पुत्र अहमद हुसैन (25 वर्ष), निवासी गौरिया, थाना फरधान, अभिषेक कुमार पुत्र अतुल कुमार (22 वर्ष), निवासी ग्राम देवरिया, थाना फरधान, पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी (UP31 BK 4219), तीन अदद चाकू, एक कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का पाटा, तीन नायलॉन रस्सियाँ, एक धार देने वाला पत्थर का टुकड़ा, पैकिंग हेतु काली पन्नी, एक मच्छर भगाने की डिब्बी तथा एक खाकी थैली बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गौकशी की घटना में शामिल थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक संदीप यादव,
हेड कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद, कांस्टेबल गुलशन कुमार शामिल रहे।

































































































































































































































































































































































































































































