Farmer seminar held at Anant Cold Store in Nevada

जैविक खेती कर पाएं अधिक मुनाफा – प्रमोद सिंह

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क भरावन हरदोई : क्षेत्र के नेवादा स्थित अनंत कोल्ड स्टोर पर भाजपा नेता प्रमोद सिंह द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया , श्री सिंह ने किसानों से कहा जैविक खेती करने से खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ने के साथ साथ फसल से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है । गोष्ठी में उन्नतशील किसान अजय सिंह ने कहा किसान खेत की बुआई से पहले खेतों में गोबर की खाद डालें जो कि उर्वरक क्षमता को बढ़ाएगा , कहा रासायनिक खाद से किसान परहेज करें , किसान साथी सरकारी योजना से खेतों में बोरिंग करवाने का काम करें , कृषि विभाग से बीज लाकर खेतों में बुआई करें । भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने कहा नेवादा में वृहद स्तर पर कोल्ड स्टोर बना हुआ है जिसमें किसानों के आलू के पैकेट रखने की समुचित व्यवस्था है । कार्यक्रम में रामचंद्र शुक्ला उर्फ बाबू जी , अशोक तिवारी , प्रधान विनोद सिंह , राहुल सिंह खसरौल , मयंक सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *