
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : जनपद के रोजा शुगर वर्क्स के कांट स्थित गन्ना क्रय केंद्र का रोजा गन्ना समिति के अध्यक्ष तथा जे गन्ना निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल माप तो सही पाई गई लेकिन किसानों ने गन्ना उतराई पर अवैध रूप से रुपए लेने का आरोप लगाया इस पर दोनों अधिकारियों ने शिकायत की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
शाहजहांपुर के रोजा स्थित शुगर वर्क्स का गन्ना क्रय सेंटर कांट पर रोजा गन्ना समिति के अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह और जे गन्ना निरीक्षक ने क्रय केंद्र पर अचानक छापामार कार्यवाही की।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कांटा तौल माप की जांच की तथा गन्ना पर्चियों का मिलान किया।तौल माप तो सही पाई गई लेकिन मौके पर मौजूद किसान भूरे पुत्र कुनेंद्र,कुलदीप सिंह पुत्र ओम, साहब सिंह पुत्र रामवतार,और सरवार आदि ने सेंटर पर गन्ना उतारने वाली लेवर पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक ट्राली गन्ना उतारने पर किसानों से ढाई सौ रुपए से तीन सौ रुपए तक लिए जाते हैं।अगर कोई किसान रुपए नहीं देता है तो उसकी ट्राली चार से आठ घंटे तक खड़ी रखी जाती है।किसानों का आरोप है कि ये अवैध धन उगाही सेन्टर इंचार्ज तथा गन्ना तौल लिपिक के इशारे पर की जाती है।इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।साथ ही सेन्टर इंचार्ज को निर्देशित किया कि सेन्टर पर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार अपनाए।