Farmers' wheat should be purchased without discrimination and on the basis of transparency: Aseem Arun
  • May 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जनपद प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरूण ने फल मण्डी व गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। फल मण्डी में उन्होंने नाली एवं अन्य सफाई व्यवस्था सही न होने पर मण्डी सचिव को सफाई व्यवस्था सही कराने का निर्देश दिया तथा गल्ला मण्डी में गेहूं क्रय केन्द्र के निरीक्षण में उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों का गेंहॅू बिना किसी भेदभाव एवं पारदर्शिता के आधार पर क्रय किया जाये और क्रय केन्द्रों पर किसानों के पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाये।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी निहारिका एवं मण्डी सचिव ज्योति चौधरी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *