राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम पैला में एक युवती के साथ दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। युवती का आरोप है कि जब उसने इस घटना की शिकायत थाने में की, तो पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर युवती ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जब उसने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में युवती को गंभीर चोटें आईं। युवती का आरोप है कि जब उसने इस घटना की सूचना 112 पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर वापस चली गई, लेकिन इसके बावजूद दबंगों ने उसके साथ फिर से मारपीट की। युवती ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसके गले में पड़ी सोने की चैन भी छीन ली और उसके साथ अभद्रता की। इस घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने युवती का मेडिकल नहीं कराया और न ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। युवती ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई थी। जिला अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब युवती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।























































































































































































































































































































































































































































