
राष्ट्रीय प्रस्तावना कन्नौज( दिनेश दुबे) : पौराणिक नगर कन्नौज को वर्तमान समय में लोग इत्र नगरी के नाम से जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि कन्नौज आलू उत्पादन के क्षेत्र में भी देश का अग्रणी जिला है। जहां पौने दो सौ से अधिक कोल्ड स्टोरेज हैं। आलू की फसल को 6 महीने तक संरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज के मालिक किसानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष आलू भंडारण करने से पूर्व शीतगृह के मशीन रूम का पूजन करते हैं !
इसी क्रम में शनिवार को कन्नौज जिले के तिर्वा रोड और आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे के तिर्वा कट पर स्थित गिरिराज रेफ्रिजरेशन एंड एग्रो प्रोडक्ट्स का वैदिक रीति से देवी देवताओं के समक्ष भजन पूजन और आरती करते हुए शीतगृह के नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शीतगृह स्वामियों के साथ मौजूद किसानों की भीड़ ने बाबा बजरंगबली और माता अन्नपूर्णा के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते हुए प्रगति में सभी देवी देवता से सहायता करने की कामना की। ज्ञातव्य हो कि कन्नौज जिले के पौने दो सौ से अधिक शीतगृह हैं, जिनमें में एक प्रमुख शीतगृह गिरिराज रेफ्रिजरेशन एंड एग्रो प्रोडक्ट्स भी है। जिसके मालिक अरुण मेहरोत्रा, कमल मेहरोत्रा और ललित मेहरोत्रा के मुताबिक उनके इस शीतगृह में अभी तक एक लाख नब्बे हजार कुंतल किसानों का आलू संरक्षित किया जाता था, जो इस बार से पचास हजार कुंतल और बढ़ जायेगा ! क्योंकि उन्होंने शीतगृह परिसर में ही एक अन्य चैंबर का निर्माण करवाया है । जबकि उनके दूसरे शीतगृह हरिहर रेफ्रिजरेशन एंड एग्रो प्रोडक्ट्स सरायघाघ में भी दो लाख कुंतल आलू संरक्षित कर किसानों की सेवा के साथ अपना कारोबार किया जाता है । शीतगृह पूजन के समय शीतगृह के प्रबंधक कप्तान सिंह चौहान सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिकों के अलावा आलू किसान मौजूद रहे। पूजन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
फोटो परिचय : कन्नौज : तिर्वा रोड स्थित गिरिराज रेफ्रिजरेशन एंड एग्रो प्रोडक्ट्स का वैदिक विधि विधान से पूजन करते शीतगृह स्वामी अरुण मेहरोत्रा, कमल मेहरोत्रा व ललित मेहरोत्रा