
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली : सुखी परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष, पत्रकार एवं लेखक ललित गर्ग ने कहा कि सशक्त और विकसित भारत का निर्माण शिक्षा में नैतिक मूल्यों की स्थापना से ही संभव है। वे रोहिणी स्थित टेकनिया ऑडिटोरियम में आयोजित रॉक्सफील्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिक्षा के साथ संस्कारों को जोड़ने पर जोर देते हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवा, महिला उत्थान, एजुकेशन और पत्रकारिता के क्षेत्र की चार हस्तियों को रॉक्सफील्ड नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया—वरिष्ठ स्तंभकार व लेखक ललित गर्ग, वरिष्ठ अधिवक्ता वंदना ओबरॉय, पत्रकारिता में योगदान के लिए राजेश खत्री (आज तक न्यूज चैनल) और शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रीना सांगवान।
रॉक्सफील्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन गजेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। एनएनएस मीडिया ग्रुप के चेयरमैन राजेश गुप्ता और फाउंडेशन की डायरेक्टर सीमा तोमर ने स्कूल के पाठ्यक्रम और संस्कारों पर आधारित शिक्षा को समाज के लिए लाभकारी बताया। स्वर्ण भारती पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष सीमा दलाल ने भी स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पारंपरिक नृत्य, देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और माइथोलॉजी पर आधारित ‘कल्कि अवतार’ जैसी प्रस्तुतियां कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं।
इस मौके पर ग्रो हाई इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष चिराग गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पाल, मदर्स प्राइड स्कूल (रोहिणी सेक्टर 17) के अध्यक्ष नितेश राणा, होली रे पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष बबीता गुप्ता सहित कई गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ और पूरे आयोजन में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।