Grand event of 'Our courtyard, our children' program in Bharawan

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क भरावन, हरदोई : ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख विनोद तोमर, बीडीओ सुरेंद्र राणा, एपीओ दीपक गुप्ता और बीईओ ब्रजेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पीएम श्री विद्यालय राममदारपुर के छात्रों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और स्वच्छता पर शानदार नाट्य प्रस्तुति दी। बीईओ ब्रजेश त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की रीढ़ की हड्डी बताया, जबकि बीडीओ सुरेंद्र राणा ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

एपीओ दीपक गुप्ता ने ब्लॉक की प्रगति का ब्यौरा देते हुए बताया कि भरावन में 12 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं और 172 विद्यालयों में टाइल्स कार्य पूरा हुआ है। बीईओ त्रिपाठी ने खेल-खेल में शिक्षा देने पर जोर दिया ताकि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़े।

शिक्षिका सीमा सिंह, रीना राणा, माया पांडे और शिप्रा पटेल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम में अचल बाजपेई, शादाब जहां, दीनू चौहान, रमेश कुमार, विष्णु सिंह, फैजी अब्बास, प्रकाश दुबे, आरिफ, अजय सिंह, अनुराग कुमार, रेनू सिंह, आदित्य मिश्रा, आरती सिंह, दीपिका, सोनी शर्मा सहित कई शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *