
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क दिल्ली : ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी बेहद प्रभावशाली है—उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की पढ़ाई की और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र में अध्ययन किया है।
उनका परिवार भी प्रशासनिक सेवा से गहराई से जुड़ा है। उनकी पुत्री मेधा रूपम यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में कासगंज की जिलाधिकारी (DM) के पद पर तैनात हैं, जबकि उनके दामाद मनीष बंसल सहारनपुर के जिलाधिकारी हैं।
ज्ञानेश कुमार की नई जिम्मेदारी भारतीय लोकतंत्र की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।