Hardoi: Contractor stole idols from temple to cover losses, arrested
  • February 15, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सांडी। व्यापार में हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने साथियों संग मिलकर मंदिर से बहुमूल्य मूर्तियां चुरा लीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया।

भगवान की मूर्तियां चोरी

10 फरवरी को थाना सांडी क्षेत्र के ग्राम बरौलिया स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर से भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की धातु की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। मामले की शिकायत अशोक कुमार ने दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी के निर्देश पर गठित स्वाट और सर्विलांस टीम ने मुख्य आरोपी शरद कुमार और उसके साथी गरुण व शिवजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शरद ने कबूला कि उसने ठेकेदारी में हुए 70-80 लाख के नुकसान को पूरा करने के लिए यह योजना बनाई थी।

चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने तीनों मूर्तियां, एक चौकी, 26 पीतल के घंटे-घंटियां और वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *