
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग चौंपियनशिप 2025 की प्रादेशिक प्रतियोगिता मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में वृहद स्तर पर आयोजित हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से प्रतिभावान खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपने बल का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में जहां सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं हरदोई के संडीला निवासी हर्षित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हर्षित की इस धुआंदार जीत से उनके परिजनों सहित हरदोई के लोगों में भी खुशी की लहर है। स्वर्ण पदक हासिल कर हर्षित ने यूपी में हरदोई का नाम रौशन कर जिले का परचम लहरा दिया है। वह इसका श्रेय अपने माता पिता और बहन शुभांगी को देते है उन्होंने हमेशा उसका मनोबल बढ़ाया । हर्षित शर्मा ने बताया कि अब उनका उद्देश्य भविष्य में होने वाली नैशनल लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने व गोल्ड मेडल जीतने की है और वह उसकी तैयारी में जुट गए हैं।