
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क (भरावन) हरदोई : अतरौली क्षेत्र के ग्राम खसरौल स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
फिजीशियन डॉ. प्रतीक नलवा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. खुशबू वर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रोहित सिंह और साइकोलॉजिस्ट डॉ. सुभाष चंद्र ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलावों पर चर्चा की।
प्रधानाचार्य राम सुजान मिश्र ने छात्रों को फास्ट फूड से बचने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर अध्यापक मनोज तिवारी, हरगोविंद सिंह समेत अन्य शिक्षक और विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।