
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बहन, भांजे और अन्य एक व्यक्ति को एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मारी। हादसे में भांजे की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं बहन को गहरी चोटें आईं।
इसी मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक सुनील मोर्ची (36) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से ग्राम बगाहा थाना इटौंजा, जनपद लखनऊ का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
हादसे में प्रयुक्त वाहन डिजायर कार (UP 32 QJ 7501) को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भारती और कॉन्स्टेबल दीपक तोमर शामिल रहे।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक लापरवाह चालक यूँ ही मासूम लोगों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे?