• March 1, 2025
  • kamalkumar
  • 0

ललित तिवारी शाहजहांपुर : डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर का चार्ज संभालते ही जनता की सुविधा के लिए कई नियम कानून बनाए उसी के तहत हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं,का नियम भी बनाया था।कुछ लोगों ने इस नियम का पालन भी किया लेकिन अधिकांश लोगों ने इस महत्वपूर्ण नियम को नहीं माना इसमें पेट्रोल पंप वालो की भी भूमिका सही नहीं रही।दो पहिया वाहन चालकों की मनमानी को देखते हुए डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है।जिसके अंतर्गत अब दो पहिया वाहन चालक यदि बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जाता है तो स्वतः ही उसका चालान हो जाएगा।
शासन की ओर से जारी आदेश पर डीएम ने जनपद के सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को कड़े निर्देश दिए थे कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।लेकिन पेट्रोल पंप स्वामियों की हठधर्मी और दो पहिया वाहन चालकों की मनमानी के चलते शासन प्रशासन के नियमों की अनदेखी की जा रही थी। इसको देखते हुए डीएम ने कड़ा रुख अपनाया और पूरे जनपद के सभी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस से जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं।डीएम ने डीएसओ को इसी सप्ताह इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूअल को 26 जनवरी से जारी किया था।लेकिन यहां इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला।तीन चार दिन तो सख्ती रही उसके बाद व्यवस्था पटरी से उतर गई।जहां एक तरफ पंप संचालकों ने ग्राहकों का हवाला देते हुए नियम को ज्यादा तबज्जों नहीं दी वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी ढिलाई बरती।अब डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह ने डीएसओ चमन शर्मा को दो तीन दिन के अंदर जनपद के सभी पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस से जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं।साथ ही पेट्रोल पंप स्वामियों को भी आगाह किया है कि वे अपने पेट्रोल पंप पर हर वक्त सीसीटीवी कैमरे चालू रखें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
इधर डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चालक बाइक या स्कूटी चलाते समय हेलमेट जरूर पहने इसके लिए ये व्यवस्था की जा रही है। कर्मचारियों को भी नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं साथ ही वह खुद कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन गेट पर औचक चेकिंग करेंगे।नियमों का पालन सभी को करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *