राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा : खालिस्तानी आतंकी ने एक निजी चौनल के चेयरमैन और व्यापारी से 25 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर ट्रेलर दिखाने की धमकी भी आरोपी ने दी है। घटना के संबंध में ऑडियो भी सामने आया है। अब नोएडा की सेक्टर-24 पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर तीन मिनट 23 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कारोबारी व न्यूज चौनल के चेयरमैन से 25 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। इसमें दूसरी तरफ से बातचीत करने वाला व्यक्ति खुद को आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू बताया रहा है। जिस पर एनआईए ने दस लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। ऑडियो में वह कह रहा है कि अगर उसे समय से पैसा नहीं मिला तो चेयरमैन के घर पर ग्रेनेड फेंकवा देगा, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आरोपी यह भी कह रहा है कि उसके बारे में अगर जानकारी जुटानी है तो पुलिस और एनआईए से संपर्क करें। आरोपी द्वारा पीड़ित के मोबाइल पर न्यूज कटिंग और वीडियो भी भेजे गए हैं। ग्रेनेड फेंकने को लेकर वह कह रहा है कि उसने पहले भी ऐसा किया हुआ है और इस बार भी कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *