
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : किसानों का 127 करोड़ रुपये बकाया न चुकाने पर शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने मकसूदापुर स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल लिमिटेड को सील कर दिया। इस कार्रवाई से मिल में हड़कंप मच गया।
बकाया भुगतान को लेकर किसान लंबे समय से मिल प्रबंधन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन कई बार समय देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। निराश किसानों ने जिलाधिकारी धनेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की, जिसके बाद मामला एडीएम को सौंपा गया। एडीएम ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए थे, मगर उनकी भी अनदेखी की गई।
शनिवार को एडीएम अरविंद कुमार सिंह एसडीएम व राजस्व विभाग की टीम के साथ चीनी मिल पहुंचे और गोदामों को सील करने का आदेश दिया। राजस्व कर्मियों ने मौके पर मौजूद चीनी से भरे गोदामों को सील कर दिया।