MLA laid the foundation stone of the bridge after doing Bhoomi Pujan,
  • February 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

शाहजहांपुर जलालाबाद क्षेत्र के गांव रामपुर डांडी की जनता के लिए विधायक द्वारा मिली बड़ी सौगात, पुल बन जाने के बाद ग्रामीणों को बहुत बड़ी सुविधा होगी जिससे चंद मिनटो में जलालाबाद कस्बे में पहुंच स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य कारोबार बड़ी आसानी से कर सकेंगे, आपको बता दे आज जलालाबाद के विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने तिकोला के पास रामपुर ढका डांडी गांव को जाने से पहले वहबुल नदी पड़ती है जिसको ग्रामीण लोग नव द्वारा पार करके जलालाबाद की बाजार और चिकित्सा सेवाएं लेने के लिए आते थे, विधायक हर प्रकाश वर्मा ने ग्रामीण ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री से मांग की जिस पर मुख्यमंत्री जी से तुरंत उक्त पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई और बजट धनराशि पास कर दी गई, आज वहबुल घाट पर पुल निर्माण होने से पहले विधायक ने बहुल घाट पर पहुंचकर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया और कहा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाइयों का अब सामना नहीं करना पड़ेगा। वही विधायक ने पुल निर्माण कर रहे इंजीनियरों को सख्त हृदय दी की इसमें मानक के अनुकूल ही मटेरियल का प्रयोग किया जाए।

इस अवसर पर विभाग के इंजीनियर और तहसीलदार पैगाम हैदर और कोतवाल प्रदीप राय,वरिष्ठ भाजपा नेता कुं.जितेंद्र प्रताप सिंह,मनमोहन द्विवेदी उर्फ गोपाल ब्लॉक प्रमुख पति अमित सिंह,भूपेंद्र सिंह बन्नू, गौरव प्रताप केशव मिश्रा, सुधीर गुप्ता डिंपल अभिषेक वर्मा एवं क्षेत्र के सैकड़ो प्रधानों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *