
01 फरवरी 2025 को रहमानखेड़ा स्थित सीआईएसएच कैंपस के जोन-1 में बाघ के नए पदचिह्न मिले। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह, डीएफओ लखनऊ सितान्शु पांडेय, डॉक्टर्स व टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
बाघ के पदचिह्न आम के बाग के पीछे झाड़ियों में मिले, जिसके बाद टीम को ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए। हथिनियों सुलोचना व डायना की मदद से जोन-1 और जोन-2 में सघन कॉम्बिंग की गई।
जन-जागरूकता अभियान के तहत मीठेनगर, हाफिजखेड़ा, कुसमौरा, जमालनगर, अमेठिया सलेमपुर, मोहम्मदनगर, मऊ व हबीबपुर में वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। स्थानीय लोगों को बाघ व वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।