
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क माधौगंज हरदोई : सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायत विकास सूचकांक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अविनाश मोहन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। पंचायती राज निदेशालय के मास्टर ट्रेनर सौरभ कुमार गुप्ता ने उपस्थित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों को पंचायती राज एक्ट की धारा 5, 15व 95 के बारे विस्तार से बताया मास्टर ट्रेनर इतिशा गुप्ता ने सतत विकास लक्ष्य, विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया
खंड प्रेरक कमलेश द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संध्या सिंह , अनीता देवी, पूजा सिंह, रामखेलावन, आशीष, सतीराम, इरफान, विकास पटेल, आशुतोष अवस्थी सहित सभी ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।