
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग,जनपद हरदोई में नव चयनित ए आर पी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य योगेन्द्र सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवचयनित 14 ए आर पी ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य डायट योगेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में समस्त प्रतिभागियों को अपने पदीय दायित्वों का सत्यनिष्ठा एवं परिश्रम पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी एआरपी से टीम भावना से कार्य कर अपने विकासखंड को निपुण बनाने का संदेश दिया। डायट प्रवक्ता पीतांबर चौरसिया ने एआरपी के विभिन्न कार्य एवं दायित्व पर चर्चा की। एसआरजी आशीष कुमार मिश्र ने एआरपी की मासिक कार्य योजना को स्पष्ट करते हुए समस्त एआरपी को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के मूलभूत तत्वों से अवगत कराया। कार्यक्रम में अभय सिंह, हरिहर नारायण तथा रजनीश देवल ने प्रतिभागियों से संदर्शिका, शिक्षण योजना, प्रिंट रिच मैटेरियल , आई सी टी के प्रयोग आदि विभिन्न आयामों पर चर्चा की। जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों को सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रदीप कुमार, राजेन्द्र दीक्षित, अवधेश मिश्र, अनुज यादव, चन्द्र कांत, शैलेश, अभिषेक कुमार सहित समस्त नवचयनित ए आर पी सम्मिलित हुए।