
बांदा । बाल वाटिका एवं प्राथमिक स्तर पर निपुण भारत के अंतर्गत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय महुआ 2 के प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार पटेरिया खंड शिक्षा अधिकारी महुआ ने की। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय /उच्च प्राथमिक विद्यालय की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी महुआ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, जयकिशोर दीक्षित प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महुआ 1, शशांक शेखर मिश्र SRG,डॉक्टर आनंद कुमार, विवेक गुप्ता एवं गुलाब द्विवेदी आरपी के द्वारा स्कूल रीडीनेस,माता समूह,एफएलएन, निपुण विद्यालय, को-लोकेटेड आंगनवाड़ी, बाल वाटिका आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक संकुल से चयनित निपुण पांच-पांच बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।