
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : एसडीएम दीक्षा जोशी के नेतृत्व में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज, हर्ष पांडे आदर्श इंटर कालेज, नेहरु कन्या इन्टर कालेज सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने रैली में किया प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रैली निकालकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 85 प्लस मतदाताओं को एसडीएम दीक्षा जोशी व तहसीलदार शाहाबाद अजय कुमार द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं पहली बार मतदाता सूची में इस वर्ष अपना नाम दर्ज कराने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर मत के महत्व को समझाया गया। बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा भी बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिए गए तथा मतदाता शपथ करायी गयी। चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत बनाई गई पेंटिंग का बाद मे गहन निरीक्षण करने के उपरान्त प्रथम स्थान, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा कर ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसकी घोषणा ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा की गयी पेंटिंग को जमा करा लिया गया है। इसके अतिरिक्त रैली में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली भी तहसील परिसर में बनाई गयी l सभी उपस्थित जनों को एसडीएम द्वारा मतदाता शपथ कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान तहसीलदार अजय कुमार , नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा , सहित अन्य लोग रहे मौजूद।