
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में एसडीएम उत्सव आनंद के स्थानांतरण पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। तहसीलदार पैगाम हैदर ने कहा कि उनके कुशल निर्देशन में तहसील स्टाफ ने उच्च गुणवत्ता का कार्य किया और उन्हें सदैव सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सत्येंद्र कटियार, रोहित कटिहार, पूर्ति निरीक्षक आर.एन. मौर्य सहित तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और उपहार भेंट किए गए।
हरियाणा कैडर में स्थानांतरित हुए एसडीएम को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूरजपाल वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चंद शर्मा, कानूनगो विनोद कुमार, लेखपाल अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सहित अन्य लेखपालों और क्षेत्रीय नागरिकों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में तहसील के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।