Spark flared up in old rivalry, the person who created unrest by fighting was caught!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क लखनऊ : मलिहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और हाथापाई हो गई। मामला ग्राम नजरनगर का है, जहाँ पुरानी बातों को लेकर लंबे समय से चल रही तनातनी एक बार फिर हिंसा में बदल गई।

जानकारी के मुताबिक, विवाद की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन एक पक्ष से अनिल कुमार पुत्र स्व. जगीश प्रसाद (उम्र 36) ने शांति व्यवस्था भंग करते हुए दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 170/126/135 के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मज़दूरी करता है और पहले भी ऐसे विवादों में उसका नाम सामने आ चुका है।

इस कार्रवाई को मनीषा शर्मा के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल राखी वर्मा और अमन श्रीवास्तव ने अंजाम दिया।

अब सवाल यह है कि क्या पुरानी दुश्मनी की आग यूं ही सुलगती रहेगी या शांति का कोई रास्ता निकलेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *