
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : भरावन (हरदोई ) : अतरौली थाना क्षेत्र के कोईली तिराहा पर गुरुवार सुबह स्कूल जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में कक्षा 10 की छात्रा नेहा वैन में फंसकर करीब 5 मीटर तक घसीटती चली गई और बरगद के पेड़ से दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी सहेली शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे का विवरण:
मृतक नेहा और घायल शालिनी गांव की सहेलियां थीं और एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। सुबह 9 बजे जब वे अलग-अलग साइकिल से स्कूल जा रही थीं, तभी कटिघरा निवासी शिवनारायण की वैन ने तेज रफ्तार में आकर उनकी साइकिलों को टक्कर मार दी। नेहा वैन में फंस गई और घसीटते हुए पेड़ से टकराकर उसकी खोपड़ी फट गई। शालिनी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जांच और कार्रवाई:
पुलिस ने वैन जब्त कर ली है, लेकिन चालक फरार है। इंस्पेक्टर निर्भय सिंह के अनुसार, चालक की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।