
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बाराबंकी : विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा “श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नाका पैसर, बाराबंकी” के केंद्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित 79 खंडों का 433वां ऋषि वाङ्मय स्थापित किया गया।
यह साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री श्रीमती सुमन पांडेय ने अपने पुत्र श्री नितिन पांडेय और पुत्रवधू श्रीमती शोभिता पांडेय के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए भेंट किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और अधिकारियों को अखंड ज्योति (हिंदी) पत्रिका भी वितरित की गई।
मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा, “ऋषि वाङ्मय छात्रों को नैतिकता और जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है।” कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्रबंधक श्री चंद्र किशोर वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।