
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ
बस्ती । जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार मोहल्ले में रविवार रात एक घर के गेट के अंदर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। तेज लपटें और काला धुआं देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में पुरानी बस्ती थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार का केवल ढांचा ही बचा। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में अधिकतर लोग अपनी गाड़ियां घरों के अंदर खड़ी करते हैं, लेकिन इस तरह की भीषण आग लगना चिंता का विषय है। लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गहन जांच कराने और सुरक्षा उपायों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।