The youth is always ready to strengthen the nation: MLA Prabhash Kumar
  • May 18, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  हरदोई : ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को नमन करते हुए रविवार को सुरसा ब्लॉक मुख्यालय से भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में अखंड भारत की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई दी। जाति, धर्म, आयु और वर्ग से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ भाग लिया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे बुलंद किए।

यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा के सांडी विधायक प्रभाष कुमार, मंडल अध्यक्ष सुरसा श्यामजी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पचकोहरा शिवाजी चंदेल, रजनीश वर्मा, मुकेश अवस्थी, आभाष कुमार, गौरव ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत जनता का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विधायक प्रभाष कुमार ने कहा,

“भारतीय सेना ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटा दी। थल, वायु और नौसेना के समन्वित जवाब ने दुनिया को एक नए भारत की तस्वीर दिखाई। ऑपरेशन के पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों को निष्क्रिय कर सेना ने अपनी ताकत का परिचय दिया।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले 70-75 वर्षों में केवल आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है, जबकि भारत ने विश्व को शांति, शक्ति और समर्पण का संदेश दिया है।
विधायक ने युवाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि,

“राष्ट्र की मजबूती के लिए हमारे युवा सदैव तत्पर हैं। भारत का स्पष्ट संदेश है – हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन यदि कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।”

यात्रा में भाग लेने वालों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भारतीय सेना के प्रति समर्थन और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संदीप मिश्रा, सत्यपाल सिंह, उदय प्रताप पाल, प्रेमनारायण यादव, सुमित सिंह, अभिषेक तिवारी, मोहम्मद नफीस, कौशल यादव, लाल मोहम्मद, उपेन्द्र मिश्रा, मनोज शुक्ला, श्रवण पांडेय, यतीन्द्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *