राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर के मोहल्ला बाबूजई निवासी 38 वर्षीय युवक रिंकू ने शनिवार रात घर में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। आत्महत्या करने से पूर्व रिंकू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो लगाकर रेस्ट इन पीस लिखा था। उसने अपने फोटो पर फूलों का हार भी लगा रखा था। मृतक की पत्नी ने एक युवती समेत चार लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

परिजनों के अनुसार, रिंकू बाइक मिस्त्री था। शनिवार को रात साढ़े 12 बजे तक रिंकू पत्नी पूनम व बच्चों से बातचीत करता रहा। इसके बाद फोन चलाया। फिर रोजाना की तरह दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में जाकर लेट गया। रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल पर गए, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। कमरे में गई पूनम पति के लटके शव को देख चीख पड़ी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी करते हुए रिंकू के शव को फंदे से नीचे उतारा।

परिजनों के अनुसार, परिवार में किसी बात की कोई परेशानी नहीं थी। रिंकू ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में जानकारी नहीं है। रिंकू के तीन बच्चे हैं। बेटे ओजस्वी की उम्र तकरीबन 12 साल, बेटी सोना छह साल की है। दो माह का उसका एक और बेटा है। रिंकू की मौत से बड़े भाई हरनाम, बहन सोनी, संगीता गुमसुम हो गई हैं।
रिंकू का मोबाइल उसकी आत्महत्या का राज खोल सकता है। मरने से पूर्व फोन से उसकी किससे बात हुई थी, इसकी पुलिस पड़ताल करेगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से काफी देर तक बातचीत की। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

मृतक रिंकू की पत्नी पूनम ने अपने पति की प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पूनम ने बताया कि लखनऊ निवासी एक युवती ने पति को प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। यहां के तीन लोग अभिषेक, नन्हें, छन्नू उसका साथ दे रहे थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *