Three killed, 3 injured in road accident

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क शाहजहांपुर : पर्यटन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं जब गोरखपुर से नैनीताल जा रहे पांच पर्यटकों की कार शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में जमुका गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ जब सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जमुका के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर सहित 3 की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार सभी यात्री गोरखपुर के रहने वाले थे और नैनीताल छुट्टियां मनाने जा रहे थे। फिलहाल घटना के बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *