Touch awareness campaign celebrated in primary health center

जलालाबाद।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोमेश अग्निहोत्री के द्वारा
स्वास्थ्य केंद्र पर स्पर्श जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिला अधिकारी का कुष्ठ रोग मुक्त जनपद बनाने का संदेश पढ़ा गया तथा उपस्थित सभी स्टाफ को शपथ दिलाई गई कि आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं भ्रांतियां को दूर भगाएं कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे ना छूट जाए।और वही स्वास्थ्य शिक्षक वी सी मिश्रा ने इस दौरान बताया कि शरीर पर कोई सुन्न दाग धब्बा कुष्ठ रोग के संकेत हो सकते हैं इससे आप घबड़ाए नहीं आप अपने निकटतम सरकारी अस्पताल में दिखाएं ,कुष्ठ रोग का इलाज सरकारी अस्पताल में निशुल्क होता है यह रोग 6 माह से लेकर 1 वर्ष के इलाज द्वारा पूर्ण रूप से सही हो जाता है शीघ्र उपचार लेने पर प्रभावित व्यक्ति को विकलांगता भी नहीं आती इससे आप डरे नहीं छुपाए नहीं ,धैर्य रखें उपचार लेने से इस रोग से निजात मिल जाती है।और आप कुष्ठ मुक्त भारत में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *