Truck loaded with ballast overturned, three shops destroyed – major accident averted!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  भरावन, हरदोई : सोमवार की रात करीब दो बजे संडीला से आ रहा गिट्टी से लदा ट्रक छावन तिराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पटरी किनारे बनी तीन दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना में छावन निवासी मनोज की मीठा, कोल्ड्रिंक व पान की दुकान और राहुल का चाट भंडार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

90 हजार का नुकसान, बाल-बाल बचे लोग
मनोज के अनुसार, दुर्घटना में डीप फ्रीजर सहित लगभग 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि उनके पिता, जो दुकान के बाहर तख्त पर सो रहे थे, मामूली रूप से खिसक गए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हेल्पर चला रहा था ट्रक, ड्राइवर आराम फरमा रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर सुंदर सिंह ने गाड़ी हेल्पर कालू (मध्य प्रदेश निवासी) को सौंप दी थी, जो वाहन चला रहा था। अचानक ट्रक सड़क से उतरकर दुकानों को रौंदते चला गया।

पुलिस कार्रवाई जारी
मनोज ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *