Two-day Model United Nations inaugurated with great pomp at CMS

छात्रों ने उठाए वैश्विक मुद्दों पर गंभीर सवाल, बहस और समाधान की दिशा में रखा कदम

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (MUN) सम्मेलन का शुभारम्भ आज हुआ। उद्घाटन समारोह में असिस्टेन्ट कमिश्नर, इनकम टैक्स मनीष वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जबकि ज्वाइंट कमिश्नर, जीएसटी विभाग, मनोज कुमार विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 300 छात्र भाग ले रहे हैं। MUN संयुक्त राष्ट्र का एक शैक्षिक प्रतिरूप है, जो छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर संवाद व समाधान की प्रक्रिया से जोड़ता है।

अपने संबोधन में मनीष वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय विषयों पर सोचने और अपनी राय रखने का अवसर मिलता है, जिससे उनमें नेतृत्व कौशल का विकास होता है। मनोज कुमार विश्वकर्मा ने CMS के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह मंच भावी नेताओं को तैयार करने में एक मजबूत आधारशिला है। CMS की प्रबंधक गीता गांधी किंगडन ने कहा कि यह सम्मेलन अंक आधारित नहीं बल्कि तर्क आधारित है, जिसमें छात्र वैश्विक समस्याओं पर समाधान प्रस्तुत करते हैं।

सम्मेलन की परिचर्चा यूनाइटेड नेशन्स की विभिन्न समितियों के तहत हुई, जैसे कि जनरल असेम्बली, ह्यूमन राइट्स काउन्सिल, कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन, इन्वार्यनमेंट प्रोग्राम, लोकसभा और इंटरनेशनल प्रेस। जनरल असेम्बली में ‘वैश्विक विनाश के हथियारों’ पर चर्चा हुई, जबकि ह्यूमन राइट्स काउन्सिल में आप्रवासन और राष्ट्रीय अखंडता पर चिंता जताई गई। इन्वार्यनमेंट प्रोग्राम में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर विमर्श हुआ। इस अवसर पर CMS की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा ने कहा कि छात्रों की सक्रिय भागीदारी उनके जागरूक और संवेदनशील नागरिक होने का प्रमाण है। हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि परिचर्चा का सिलसिला 12 मई को भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *