राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव बढ़ता ही जा रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्सा देखने को मिला। जवाब में भारत ने भी आतंकियों के 9 ठिकाने उड़ा दिए। इसके बाद दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिए। बीते दिन सीजफायर भी हुआ था लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पाकिस्तान के इस रवैया पर हर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने रिएक्शन दिए हालांकि कई स्टार्स ऐसे हैं जो इस पर चुप्पी साधे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है हालांकि सीजफायर होने पर एक्टर का एक ट्वीट सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऊपर वाले का शुक्र है कि सीजफायर हुआ, लेकिन इस ट्वीट को करने के तुरंत बाद ही सलमान खान ने इस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया। अब इन सबके बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तानी हमले और भारत के हमलों को लेकर वह बात करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान का यह वीडियो तब का है जब 26/11 अटैक हुआ था। इस वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान में खुद इतना हो रहा है। कितने सारे अटैक हुए हैं। वहां भी ब्लास्ट होते हैं। जिसपर पाकिस्तान का कोई कंट्रोल नहीं है। मैं वहां के अखबार तो नहीं पढ़ता लेकिन वहां पर कई ऐसी घटना होती है तो क्या वो लोग बोलते हैं कि ये हिंदुस्तानियों ने किया है, सलमान खान आगे कहते हैं कि हम भी यही दिक्कत झेल रहे हैं। जो ऐसा कर रहा है वो छोटी मोटी ऑर्गेनाइजेशन तो हो नहीं सकती ना। बड़े लेवल पर होगी। और कितने बड़े लेवल पर है वो आप खोजो। सलमान खान आगे कहते हैं कि उनका ट्रेनिंग कैंप होगा एक रूम में तो नहीं होगा। पहाड़ों के बीच में, जंगल में या किसी विराने में फुल सेटअप होगा। खुद तो बंदूकें नहीं बनाते होंगे कहीं ना कहीं से तो खरीदते होंगे। तो खोजो उसको। अब भारत-पाकिस्तान के हमले के बीच समलान खान का यह पुराना वीडियो खूब सुर्खियों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *