राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई जिले के अधिकारियों को फोन करके दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शिकायत बताते हुए उनके निस्तारण के आदेश दिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास में जनता दरबार लगाया। इस दौरान कई जिलों से फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं फरियादियों ने डिप्टी सीएम के सामने रखीं। कुछ शिकायतों पर डिप्टी सीएम ने अयोध्या, बागपत, कासगंज, हापुड़, लखीमपुर व मैनपुरी के जिलाधिकारी , सन्त कबीर नगर के मुख्य विकास अधिकारी, आगरा के पुलिस कमिश्नर, झांसी व आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर शिकायतों के संबंध में बात की। साथ ही उनके निस्तारण के आदेश दिए।