• January 14, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन समस्त कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, नोडल अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यो की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि  दिव्यांग पार्क की भौतिक प्रगति 30% है। अमीरूदौला पब्लिक लाइब्रेरी के सौंदर्यीकरण व डिजिटलाइजेशन के कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। भारत खंडे म्यूजिकल विश्वविद्यालय के सिविल कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन परियोजना के सिविल कार्य की रफ्तार धीमी है, उन संबंधित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्यो में किसी भी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण कराया जाये, संबंधित अधिकारीगण स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करते रहे-मंडलायुक्त

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माणधीन दिव्यांगपार्क में मेन पावर की संख्या की बढोत्तरी करते हुए सिविल कार्यो में तेजी लाने व कार्यो में गुणवत्ता/मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीनियर सिटीजन सेंटर, बाबू केडी सिंह स्टेडियम, हेल्थ स्क्रीनिंग स्कूली बच्चे आदि विभिन्न निर्माणधीन/जीर्णोद्धार परियोजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *